news-details

सरायपाली : पिकअप ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, बेटे ने रुकने बोला तो गाड़ी से उतरकर लड़कों ने की मारपीट

सरायपाली के महलपारा में पिकअप चालक ने एक बुजुर्ग को ठोकर मार दी. बुजुर्ग के बेटे ने जब पिकअप चालक को रुकने को कहा तो पिकअप सवार लड़कों ने गाडी से उतरकर बाप-बेटे के साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 3 महलपारा सरायपाली निवासी मंगतराम यादव ने पुलिस को बताया की 1 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे अपने बेटे आशीष यादव के साथ अपने मोटर सायकल हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस से हॉस्पीटल जाने के लिए घर से निकल रहे थे. उसी समय टाटा पीकअप वाहन क्र. CG06 GP 6833 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दी, जिससे मंगतराम जमीन पर गिर गया. 

आशीष यादव उन लोगों को गाड़ी रोकने बोला तो इतने में पीकअप वाहन में बैठे गोल्डी सिंग, राज बारीक व अन्य लड़के पीकअप वाहन से उतरकर तू कौन होता है गाड़ी रोकने वाला कहकर मंगतराम व उसके बेटे आशीष को मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिये तथा हाथ मुक्का व हाथ में पहने कड़ा से आशीष यादव के सिर में मारपीट किये, जिससे सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा. उसके चेहरे में भी चोट खरोंच के निशान हैं.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी गोल्डी सिंग व राज बारीक व अन्य के खिलाफ 279-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 337-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें