
बसना : महाविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती
बसना : स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 154वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभांरभ महात्मा गांधी जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण व मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. एस. के. साव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने गांधी जयंती से सम्बंधित गीत, कविता, नृत्य तथा भाषण की सुन्दर प्रस्तुति दी।
इस अवसर महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान सर ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी के आदर्शों को अपनाने तथा सत्य, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलने का संकेत दिया।
गाँधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने महाविद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एन. के. प्रधान, सहायक प्राध्यापक जागेश्वर अजय, एनएसएस के दल नायक गजेंद्र सिंह, दल नायिका ऐश्वर्या राजपूत, संस्कृति प्रभारी प्रभात सिंह सिदार, भूमिका पोर्ते, अनुशासन प्रभारी मन्नू डडसेना, स्वच्छता प्रभारी चंद्रिका सिदार, पिंकी नायक व राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्य सभी स्वयं सेवक तथा महाविद्यालय के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।