
तेन्दूकोना : बाइक ने पीछे से मारी ठोकर, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
तेन्दूकोना से पिथौरा जाने वाली रोड़ पर तेन्दूकोना से कुछ दूर जंगल के पास दो मोटर सायकल की भिडंत में एक युवक घायल हो गया था, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने मर्ग जाँच में पाया की 4 जून को भीम केंवट पिता भोगसिंग केंवट उम्र 44 वर्ष निवासी अरण्ड (पिथौरा) अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा HF डिलक्स CG06 GK 3755 को चलाते साल्हेभाठा उडिसा के लिये निकला था.
इस दौरान सुबह करीब 10 बजे तेन्दूकोना से पिथौरा जाने वाली रोड़ पर तेन्दूकोना से कुछ दूर जंगल के पास मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG04 PB 2404 को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर भीम केंवट की मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे भीम केंवट को चोट लगी. उसे प्राथमिक उपचार हेतु RLC अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहाँ से रिफर करने पर उसे रायपुर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304(A) के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.