news-details

तेन्दुकोना : पीतल के माला को सोने का बताकर सोने-चांदी दुकान वाले से की लाखों की ठगी

तेन्दुकोना में सोने-चांदी के दुकान संचालक को पीतल के माला को सोने का बताकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं0 6 ग्राम तेन्दुकोना निवासी फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी उम्र 31 वर्ष जे व्ही ज्वेलर्स के नाम से तेन्दुकोना में सोने चांदी का दुकान चलाता है. फणेन्द्र 4 अक्टूबर को रोज की तरह अपना दुकान खोलकर दुकान में बैठा था. करीबन 11 बजे एक व्यक्ति सफेद शर्ट पहना गले में गमछा डाला हुआ उम्र करीबन 40-45 वर्ष दुकान में आया और अपने पास रखे दो नग सोने का गोल दाना दिखाकर पहचान करने बोला जिसे फणेन्द्र ने सोना होना बताया. तब उसने बताया की उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानो से बना हुआ माला है. उसने फणेन्द्र से कहा की इसके बदले जो सोना-चांदी व नगदी रकम देना चाहते हो दे देना. फणेन्द्र उसकी बातो में आकर राजी हो गया.

आरोपी ने एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर सोने का माला है बोलकर फणेन्द्र को दिया. जिसे देखने पर सोना जैसा लगा. फणेन्द्र आरोपी की बातों में आकर हड़बड़ी में माला को अपने दराज में रख लिया. जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर फणेन्द्र ने उसे अपने दुकान से सोने एवं चांदी के आभूषण दिखाने लगा जिस पर उसके द्वारा सोने का तीन जोड़ी का मंगलसूत्र, 6 नंग ओम माला, 4 नग अंगूठी, 7 जोड़ी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजनी, 20.660 ग्राम कीमती करीबन 130000 /- रूपये एवं चांदी का 5 जोड़ी पायल, 2नग फूल करधन, 3 नग हाफ करधन, 2 नग मंगलसूत्र, 4 नग चैन, 1 नग ब्रेसलेट, 4 नग छोटी बड़ी भगवान की मूर्तियां कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कुल कीमती 1,31,600/ रूपये नगदी रकम 5000/- रूपये जुमला रकम 266600 /- रूपये का सामान लेने हेतु छांटकर अलग रखा और उसने बाहर खड़े अन्य साथी जो नीला सफेद रंग का चेक़ शर्ट पहना हुआ उम्र 20-25 वर्ष को अन्दर बुलाया और छांटा हुआ सामान को दिखाया तो उसने ठीक है बोला और उसने भी एक चांदी का कछुए छाप का अंगूठी छांटा और पहन लिया तथा उसके बाद दोनो ने सामान को पैक कर देने के लिए बोला.

तब फणेन्द्र द्वारा पूरे सामान के दाम को जोड़ने पर कुल 2,61,600 /- रूपये का बताया और झोला में भरकर उनको दिया तथा मांगने पर 5000 / रूपये नगदी रकम और दे दिया। जिसके बाद वे दोनो व्यक्ति दुकान से बाहर निकलकर चले गये. जिसके बाद फणेन्द्र उनके द्वारा दिये गये सोने के माला को जो रूमाल में बंधा था उसे निकालकर चेक किया तो पता चला कि वो पीतल का माला था. इस तरह उन दोनो व्यक्तियों ने ठगी की.

मामले का पता चलने पर फणेन्द्र उनको ढूंढने के लिए अपने मोटरसायकल में जाकर ढूंढा पर वे दोनो नही मिले. तब फणेन्द्र घटना के संबंध में पुलिस को फोन से सूचना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 34-IPC, 420-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें