
सांकरा : फोन करके बुलाया फिर पिलाई शराब, जंगल ले जाकर की मारपीट, जान बचाकर भागा पीड़ित
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजेपुर जंगल में तीन लोगों ने एक व्यक्ति को शराब पिलाकर मारपीट की. एक आरोपी ने तो पीड़ित की छाती में बैठकर गला दबाकर मारने की कोशिश भी की. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम सावित्रीपुर डोंगरीया डीपा निवासी जयलाल यादव पिता पुनीत राम यादव उम्र 46 साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की 20 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे जयलाल को सूरज मानिकपुरी ने देवदरहा जाने के लिये बुलाया.
जयलाल ने शिकायत में आगे बताया है की गावं के प्रदीप नंद के कार में जयलाल, प्रदीप नंद, सूरज मानिकपुरी, ईश्वर मानिकपुरी, रूपेश नंद सांकरा में शराब खरीदने के बाद जोंक नदी किनारे पुराना जीत ढाबा के पास पहुंचे, जहाँ सभी ने शराब पिया और जयलाल को भी शराब पिलाया और फिर जयलाल को कार में बिठाकर ग्राम बिजेपुर जंगल की ओर ले गये.
कार को जंगल में रोककर जयलाल को नीचे उतारे और पुरानी रंजिश को लेकर चारों एक राय होकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात से मारने लगे तथा प्रदीप नंद जयलाल की छाती में बैठकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने लगा.
जयलाल किसी तरह अपने को छुडाकर वहां से भागकर NH-53 रोड तरफ आया. उसी समय महेश दास मिला जिसे घटना की बारे में बताया. महेश जयलाल को मोटर सायकल में बैठाकर गांव ले गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रदीप नंद, सूरज मानिकपुरी, ईश्वर दास व रूपेश नंद के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.