news-details

बाग़बाहरा : नशे की हालत में बैठे युवक को अज्ञात ने मारकर किया घायल

बाग़बाहरा थाना क्षेत्र के झलप रोड स्थित सांई मंदिर के पास नशे की हालत में बैठे युवक को किसी अज्ञात ने किसी ठोस वास्तु से मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 01 भानपुर निवासी संजय ध्रुव पिता रामप्रसाद ध्रुव उम्र 32 साल 19 सितम्बर को रात करीब 10:30 बजे हरकेश ठाकुर के साथ झलप चौक के पास शराब पिया. रात्रि करीब 11:30 बजे शराब पीने के बाद हरकेश ठाकुर सांई मंदिर बागबाहरा के पास संजय को नशे की हालत में छोड कर चला गया.

संजय नशे की हालत में वही बैठा था. उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने संजय को पीछे से किसी ठोस वस्तु से सिर में मार दिया, जिससे संजय बेहोश हो गया. किसी ने उसे बागबाहरा शासकीय अस्पताल पहुंचा कर घर वालों को सुचना दी.

ईलाज कराने के बाद संजय ने 13 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 325 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें