news-details

तेंदूकोना : रोड किनारे जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार

तेंदूकोना पुलिस ने छः जुआरियों को गिरफ्तार किया है. 13 अक्टूबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जगदल्ला रोड किनारे रूपये पैसो का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा है. पकड़े गए जुआड़ियान के पेमेश्वर चक्रधारी पिता तिहारू चक्रधारी उम्र 20 वर्ष, योमेष सिन्हा पिता टीकेराम सिन्हा उम्र 28 वर्ष, नेतराम निषाद पिता पुरूषोत्तम निषाद उम्र 33 वर्ष, देवनारायण चक्रधारी पिता नंदूराम चक्रधारी उम्र 24 वर्ष, मेसराम चक्रधारी पिता मोरध्वज चक्रधारी उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम नवागांव कला पुलिस चौकी बुंदेली थाना तेंदूकोना जिला महासमुंद तथा गुलजार दास वैष्णव पिता तेजेश्वर दास वैष्णव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जगदल्ला के कब्जे से जुमला रकम 4700 रुपये, 52 पत्ती ताश तथा 01 नग मोमबत्ती बरामद किया गया. आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें