news-details

तेन्दूकोना : 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के कुम्हारीमुड़ा में 18 वर्षीय युवक ने आत्मह्त्या कर ली. पुलिस ने बताया की 12 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे पुरी डोंगरी ग्राम कुम्हारीमुड़ा में दिनेश निषाद पिता युधीष्ठीर उम्र 18 साल ने अज्ञात कारण्‍ से फांसी लगा ली.

घटना की सुचना बृजलाल जगत ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें