
बसना महाविद्यालय में "अर्थशास्त्र वर्किंग मॉडल" प्रतियोगिता का आयोजन
ऐश्वर्या राजपूत ने प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में 20 अक्टूबर को ' विश्व सांख्यिकी दिवस' के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग द्वारा " अर्थशास्त्र वर्किंग मॉडल " बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विषय का अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के. साव ने छात्र - छात्राओं के द्वारा बनाये गए अर्थशास्त्र वर्किंग मॉडल का अवलोकन कर सराहना की और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि - यही बच्चे आगे अपने जीवन पथ में अग्रसर होकर माता - पिता, महाविद्यालय और देश का नाम रोशन करेंगे।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार कठाने और निर्णायक टीम ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछकर प्रत्येक मॉडल के बारे में जानकारी ली। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से प्रश्नों का उत्तर दिया और अपने मॉडलों के उद्देश्य व बनाने के बारे में जानकारी दी।
निर्णायक टीम में सहायक प्राध्यापक संतोष कुमार घृतलहरे, अतिथि व्याख्याता मोहन लाल बांधे और ग्रंथपाल दीपक कुमार साहू उपस्थित थे। अर्थशास्त्र वर्किंग मॉडल बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऐश्वर्या राजपूत, द्वितीय स्थान ममता रात्रे और तृतीय स्थान हेमा चौहान ने प्राप्त किया।