news-details

बागबाहरा : कार की ठोकर से बाइक सवार घायल

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली के दूर्गा पंडाल के पास कार चालक ने बिना संकेतक के रोड़ क्रॉस कर दी, जिससे बाइक में सवार दो व्यक्ति टकराकर गिर गये.

ग्राम मुनगासेर निवासी यादराम साहू ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है की 19 अक्टूबर को वह अपने ट्रेक्टर चालक लालजी को लेकर ट्रेक्टर पार्ट्स लेने अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU 7355 से महासमुंद गया था. 

ट्रेक्टर का पार्ट्स लेकर वापस अपने गांव मुनगासेर आ रहा था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे एनएच-353 रोड़ ग्राम पतेरापाली के दूर्गा पंडाल के पास कार क्रमांक CG 04 NH 7054 के चालक ने अपनी कार को लापरवाही पूर्वक बिना किसी संकेत दिये रोड़ क्रॉस करते समय यादराम के मोटर सायकल को बगल से ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बाइक सवार को चोटे आई है. मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

ईलाज कराने पश्चात 20 अक्टूबर को कार चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें