
बागबाहरा : स्कूल के सामने चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाला गिरफ्तार
बागबाहरा पुलिस ने ग्राम भदरसी के शासकीय मिडिल स्कूल के सामने लोहे का धारदार चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
20 अक्टूबर को ग्रामीणों की सुचना के बाद पुलिस ने आरोपी पुरन यादव पिता भरत यादव उम्र 30 वर्ष निवासी भदरसी को ग्राम भदरसी शासकीय मिडिल स्कूल के सामने से चाक़ू के साथ गिरफ्तार किया.
आरोपी पुरन यादव के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच, फल की लंबाई 07 इंच ,फल की चौडाई 02 इंच, मुठ की लम्बाई 5 इंच, मुठ की चौडाई 0.8 इंच कीमती 100 रूपये को जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया. मामला अजमानतीय होने से गिरप्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दी गयी. थाना में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.