
बागबाहरा : मृत अवस्था में पड़ा मिला व्यक्ति
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोपली में एक व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास सनसनी फ़ैल गयी. सोनापुट्टी निवासी सुरेश दीवान ने थाने में सुचना दी की 24 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे ग्राम खोपली निवासी देवनाथ दीवान पिता पवन उम्र 33 साल मृत अवस्था में खोपली के घुटकुरी के पास पड़ा था.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें