news-details

खल्लारी : भण्डारा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कमरौद में भण्डारा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

ग्राम कमरौद निवासी हेमलाल खुटे ने पुलिस को बताया की 22 अक्टूबर को रात करीबन 8 बजे दुर्गा मंदिर चौक के पास भण्डारा कार्यक्रम चल रहा था, जहां गांव का नंदकुमार ठाकुर, हेमलाल के भतीजा धर्मेन्द्र खुटे के साथ लडाई झगडा मारपीट कर रहा था. 

हेमलाल को पता चलने पर वह छुड़ाने गया तो नंदकुमार ठाकुर तु कौन होता है छुडाने वाला कहते हुए हेमलाल के दाहिने हाथ भुजा को दांत से काट कर चोंट पहुंचाया तथा नंदकुमार का लड़का योगेश ठाकुर तथा उसका भाई छत्तर सिंह ठाकुर भी हेमलाल के साथ झुमा झटकी मारपीट किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नंदकुमार ठाकुर, योगेश ठाकुर व छत्तर सिंह ठाकुर के खिलाफ 323-IPC, 324-IPC, 34-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
नंदकुमार ठाकुर ने भी धर्मेन्द्र खुटे, प्रताप खुटे, हेमलाल खुटे व दुर्गेश खुटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.


अन्य सम्बंधित खबरें