news-details

खल्लारी : महिला ने अज्ञात कारणों से लगाई फांसी

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम मोंहदी में एक बुजुर्ग महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली. डेरहा राम सेन ने पुलिस को सुचना दी की उसकी पत्नी गीता बाई (60) ने 25 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे बनडोला डबरी बोकरा फार्म के पास अज्ञात कारण से फांसी लगा है.

मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें