
बागबाहरा : जलेबी दूकान वाले ने ग्राहक पर फेंकी गर्म तेल
बागबाहरा के स्टेट बैंक के सामने जलेबी दूकान वाले और ग्राहक के बीच गर्म जलेबी लेने की बात पर विवाद हो गया. जिसके बाद दुकान वाले ने ग्राहक पर गर्म तेल फेंक दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 03 थाना पारा बागबाहरा निवासी खिलेन्द्र देवागंन 24 अक्टूबर को रात करीबन 10:15 बजे स्टेट बैंक के सामने जलेबी लेने के लिए गया था. जलेबी बेचने वाले को मैने कहा कि गरम ताजा जलेबी देना. उस समय उसके ठेला के पीछे कुल लोग बैठे थे, उनको जलेबी वाले ने आधा किलो गरम जलेबी तौल कर दिया फिर पीछे से लाकर एक पाव जलेबी खिलेंद्र को लाकर दिया.
खिलेंद्र ने कहा की मुझे गरम ताजा जलेबी चाहिये, मुझे पीछे से लाकर क्यो दे रहे हो. तो जलेबी वाला ने कहा - आपको जलेबी से मतलब है लेना है तो लो. इसी बात को लेकर जलेबी वाला वाद विवाद कर अश्लील गाली गलौज करने लगा. मना करने पर उसने मारने की धमकी देते हुये कड़ाही में रखे गरम तेल को खिलेंद्र के ऊपर फेंक दिया, जिससे उसके बांये हाथ भुजा, बांये तरफ पेंट एवं दाहिने हाथ की कलाई के पास गरम तेल से जल गया.
खिलेंद्र ने जलेबी वाले का नाम पता किया तो पता चला कि बंसल बुक डिपो वाले के मकान गणेशपारा बागबाहरा में किराये में रहता है तथा उसका नाम प्रमोद पिता श्याम लाल सुतार निवासी बिर्दावास ,बिरामी थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान है. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद प्रमोद सुतार के खिलाफ 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.