
बागबाहरा : डायल 112 के चालक और आरक्षक के साथ मारपीट
बागबाहरा थाना क्षेत्र के गणपति पेट्रोल पम्प के पास एक आरोपी हथियार लेकर लोगों डरा धमका रहा था. सुचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम के साथ आरोपी ने मारपीट की, जिससे आरक्षक और ड्राईवर का कपडा फट गया. दोनों को चोटे भी आई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आरक्षक 824 राकेश कुमार कोसरिया को हथियार लेकर पेट्रोल पम्प के लोगों को डराने वाले के मामले की सुचना मिलने पर राकेश कुमार कोसरिया डायल-112 में चालक नोज कुमार साहू के साथ गणपति पेट्रोल पम्प पहुंचा, जहाँ आरोपी रंजन यादव शराब के नशे में आने-जाने वाले लोगो को गाली गलौच कर रहा था तथा हाथ में लोहे का धारदार हथियार लेकर पेट्रोल डलाने आये व्यक्तियों को डरा धमका रहा था.
पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की मदद से हथियार को छीनने पर आरोपी ने आरक्षक राकेश कुमार कोसरिया व चालक नोज कुमार साहू अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा. मारपीट से राकेश का सरकारी वर्दी एवं नोज कुमार का कपड़ा फट गया. दोनों को चोटे आई है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बागबाहरा निवासी आरोपी रंजन यादव के खिलाफ 186-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 353-IPC, 506-IPC, 25-LKS, 27-LKS के तहत अपराध कायम किया है.