news-details

साँकरा : जहर सेवन करने से मौत

साँकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सावित्रीपुर निवासी एक व्यक्ति की जहर सेवन करने से मौत हो गई। सावित्रीपूर निवासी समारू यादव पिता बोधन उम्र 45 वर्ष ने जहर सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने बताया कि घटना 13 सितंबर की है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कम कर जांच विवेचना में लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें