
महासमुंद : रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने स्थानांतरित
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद का कार्यालय पुराना तहसील परिसर स्थित भवन से अब मचेवा अटल विहार कॉलोनी जूनियर एमआईजी टाईप 1/37 परसकोल रोड, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के सामने स्थानांतरित हो गया है। अब उक्त पते पर ही पत्र व्यवहार करने का आग्रह किया गया है। कार्यालय के दूरभाष क्रं. 07723-299025 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें