news-details

सरायपाली : धारदार चाकू के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने ग्राम दुर्गापाली के शिव मंदिर के पास धारदार चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. 3 नवंबर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर ग्राम दुर्गापाली के शिव मंदिर के पास तुलसी कुमार पटेल पिता नंदकुमार पटेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम दुर्गापाली को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. तुलसी कुमार अपने हाथ में लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वालों को डरा धमका रहा था.

आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जिसकी कुल लंबाई 17.5 इंच, मूठ की लंबाई 4 इंच, फल की लंबाई 13.5 इंच, फल की मध्य भाग की चौड़ाई 1 इंच जप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें