
बागबाहरा : पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुनगासेर के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम खोपली निवासी जितेन्द्र अजगल्ले ए.सी. कन्ट्रक्शन में सुपरवाईजरी का करता है. 05 नवम्बर को दोपहर अपने स्टाफ ईश्वर साहू के साथ कम्पनी के काम से नवाडीह, लिलेसर को कम्पनी के मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GB 7160 में जा रहे थे. मोटर सायकल को जितेन्द्र चला रहा था. पीछे ईश्वर साहू बैठा था. दोपहर करीबन 02:25 बजे मुनगासेर नरतोरी मोड के पास पहुंचे थे.
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप क्रमांक CG MR 5536 का चालक तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए जितेन्द्र के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे वे दोनों गिर गये. जीतेन्द्र और ईश्वर साहू चोट आयी है. ईश्वर साहू को जिला अस्पताल महासमुंद रिफर किया गया. जितेन्द्र ने कुछ ठीक होने बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने आरोपी पिकअप वाहन क्र. CG MR 5536 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.