news-details

खल्लारी : ट्रैक्टर से मोटर सायकल की भिडंत, 2 घायल

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम तुसदा में ब्यारा से ट्रेक्टर निकलते वक्त एक मोटर सायकल की ट्रेक्टर से भिडंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दो भाई घायल हो गए. दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम कोचवाय (गरियाबंद) निवासी डायमंड साहू व उसके भाई नरभे राम साहू ग्राम तुसदा से जीवनगढ़ की ओर मोटर सायकल होन्डा साईन क्रमांक CG 04 HQ 7159 से जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम तुसदा पदुम साहू के ब्यारा के सामने एक हरे रंग के जॉनडीयर कम्पनी के ट्रेक्टर के चालक ट्रेक्टर को ब्यारा से तेज गति से निकाला और लापरवाही पूर्वक मोड़ने पर ट्रेक्टर के बम्फर से मोटर सायकल टकरा गया, जिससे नरभे राम साहू एवं डायमंड साहू मोटर सायकल सहित गिर गये. दोनों को काफी चोंटे आई है. उन्हें 108 वाहन की सहायता से शासकीय अस्पताल महासमुंद उपचार हेतु ले जाया गया.

डायमंड साहू के पुत्र युवराज साहू ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें