
सरायपाली : खेत की फसल को चराने की बात पर विवाद, चरवाहे के साथ मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम ईच्छापुर में खेत की फसल को चराने की बात पर विवाद होने पर आरोपी ने चरवाहे पर डंडे से वार कर चोट पहुँचाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम ईच्छापुर निवासी श्रीधर यादव पिता एवन यादव उम्र 70 साल 10 नवम्बर को सुबह करीब 8 बजे गांव के मवेशियो को चराने गांव के धरसा पठार तरफ जा रहा था. कुलमणी साहू के खेत के पास पहुंचा था. उसी समय गांव का राजेन्द्र साहू मिला.
श्रीधर ने राजेंद्र को कल मेरे खेत के फसल को क्यो चरा दिये हो कहा तो राजेन्द्र साहू ने तू कौन होता है मेरे को बोलने वाला कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे डंडा से सिर में मार दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद ईच्छापुर निवासी आरोपी राजेन्द्र साहू पिता शौकी लाल साहू के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध कायम किया है.