
सांकरा : ट्रक की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त
सांकरा थाना क्षेत्र के परसवानी चौक के पास ट्रक की ठोकर से कार क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बल्दीडीह निवासी सागर ध्रुव 10 नवम्बर को दोपहर करीब 02:30 बजे बस स्टेण्ड सांकरा से कार क्रमांक CG 06 GL 8286 को चलाते हुए कार मालिक के घर छोडने जा रहा था.
परसवानी चौक के पास पहूंचा था तभी बसना की तरफ से आ रही ट्रक क्रमांक CG 08 EX 6245 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को दाहिने साईड से ठोकर मार दिया, जिससे कार के पीछे दरवाजा, साईड पेनल व नीचे पेनल क्षतिगस्त हो गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें