
सरायपाली : पुरानी रंजिश की बात पर तीन लोगों ने की मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारीडीह में पुरानी रंजिश की बात पर तीन लोगों ने मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम कोलियारीडीह निवासी चिनीलाल पटेल 12 नवम्बर को दोपहर 02:30 बजे माथा खार कुरहा के पास खुद के खलिहान में कोचेई खोदने गया था. वह कोचेई खोदकर वापस घर आ रहा था. रास्ते में तोषकुमार पटेल के किराना दुकान के पास रूककर बीड़ी पी रहा था. उसी समय गांव के राधाचरण पटेल, नीलकुमार पटेल व संजय पटेल आये और पुरानी बात को लेकर चिनीलाल के साथ गाली गलौज कर चिल्लाते हुए तु उस दिन क्या बोल रहा था बोला.
चिनीलाल ने कहा कि उसने कुछ नहीं बोला है. इतने में तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये राधाचरण पटेल अपने पास रखे डंडा से चिनीलाल के सिर में मारा, जिससे उसके सिर में चोट लगी है. नीलकुमार पटेल व संजय पटेल हाथ मुक्का से मारपीट किये हैं.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राधाचरण पटेल, नीलकुमार पटेल व संजय पटेल के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.