
सांकरा : NH-53 रोड़ पर ट्रक ने ट्रेलर को मारी टक्कर
सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगतदेवरी के पास ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक ने ट्रेलर को ठोकर मार दी, जिससे ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है. थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, टापूबेरी थाना सिन्धरी जिला बाडमेर (राज्यस्थान) निवासी ओमाराम जाट (26) ड्रायवरी का काम करता है. ओमाराम ट्रेलर क्रमांक RJ 04 GB 2807 में अंगुल ओडिशा से कोयला रोल को लोड कर मुंबई जा रहा था. 14 नवम्बर को सुबह करीब 04 बजे NH 53 रोड ओव्हर ब्रिज के ऊपर ग्राम भगतदेवरी के पास पहुंचा था.
इसी दौरान ट्रक WB 33 E 2992 के चालक ने अपने ट्रक को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ट्रेलर के पीछे ठोकर मार दिया, जिससे ट्रेलर के पीछे का चारों टायर एवं बॉडी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में कोई जन हानी नहीं हुई है.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279 के तहत अपराध कायम किया है.