news-details

सरायपाली : नवजात शिशु की मिली लाश

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम तोरेसिंघा में 17 नवम्बर को दोपहर करीब 4:30 बजे नवजात शिशु की लाश मिली. शिशु की उम्र लगभग 7-8 माह बताई जा रही है.

सरायपाली निवासी विजय प्रकाश प्रधान पिता स्व. विशाल प्रधान उम्र 42 साल ने पुलिस को सुचना दी की ग्राम तोरेसिंघा में कोठार के पास अज्ञात शिशु उम्र लगभग 07 से 08 माह मृत अवस्था में पड़ा है.
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें