news-details

सरायपाली : खेत में बुजुर्ग ने लगाई फांसी

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनीया के खेत में बुजुर्ग ने फांसी लगा ली. घटना की सुचना डंगनीया निवासी मृतक के पुत्र पुष्तम बरीहा ने थाने में दी की उसके पिता भोंगीराम बरीहा (60) ने 18 नवम्बर को दोपहर करीब 12:30 बजे कोडारडीपा, डंगनीया स्थित महेन्द्र पटेल के खेत में अज्ञात कारण से फांसी लगा ली.

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें