
बागबाहरा : किराए के मकान से अवैध शराब बरामद, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
बागबाहरा पुलिस ने 22 लीटर अवैध शराब जप्त किया है. पुलसी को फोन से सूचना मिला कि पोटरपारा वार्ड नं 14 बागबाहरा में संतोषी चंद्राकर के किराये के मकान में अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखा गया है. सूचना पर पुलिस पहुंची. पोटरपारा में मोहल्ले के उत्तेजित भीड एवं मोहल्लेवासी गोपी नागेश के द्वारा दरवाजा को तोड दिया गया. कमरे अन्दर एक हरा टब में तीन पॉलिथिन पैकेट में भरी महुआ शराब, एक प्लास्टिक की बोरी में 19 पौवा BESTO RARE WHISKY अंग्रेजी शराब, एक प्लास्टिक थैला में पांच बोतल बियर मिला.
पुलिस ने एक प्लास्टिक की बोरी में 19 पौवा BESTO RARE WHISKY अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180-180 भरी हुई सीलबंद 3120ml कीमती 2280 रूपये, एक प्लास्टिक थैला में पांच बोतल STERREN8 बियर प्रत्येक में 750ml भरी हुई 3लीटर 750ml कीमती 1100 रूपये, तीन पालिथिन पैकेट में भरी 05-05 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब 15 लीटर कीमती 3000 रूपये, कुल जुमला शराब 22 लीटर 170ml कुल कीमती 6380 रूपये जप्त किया.
अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मौके पर बिना नम्बरी देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.