news-details

बागबाहरा : बस से मजदूरों का पलायन कराते दो दलाल गिरफ्तार, पुलिस ने मजदूरों को लौटाया घर

बागबाहरा पुलिस ने 19 नवम्बर को मजदूरों को यूपी पलायन कराते दो दलालों को गिरफ्तार किया है. दलाल मजदूरों को अधिक पैसों का लालच देकर बस से उत्तरप्रदेश भेजने वाले थे. मुखबिर की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को बस से उतारकर उन्हें घर भेजा और दो दलालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खट्टी से महासमुंद चलने वाली मां ट्रेवल्स बस क्रमांक CG 06 GN 4209 में मजदूर दलाल कुरूमुड़ा उड़ीसा निवासी सुरज गोस्वामी व महासमुंद निवासी संतोष देवागंन कुछ मजदूरो को व्यापार व्यवसाय कराने कपट पूर्वक अधिक पैसा दिलाने प्रलोभन देकर उनके शक्तियो का दुरूपयोग करने के आशय से उन्हे उत्प्रेरित कर उनके गांव से परिवहन कर स्थानांतरित कर रहे थे.

पुलिस को फोन के माध्यम से मामले की सुचना मिली. सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस का इंतजार किया. 15 मिनट बाद मां ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG 06 GN 4209 आयी जिसमें लेबर एवं सवारी बैठे थे.

एक नाबालिग सहित 10 मजदूरों को पुलिस ने लौटाया घर

बस में सवार मजदूरों से पुलिस ने पूछताछ की तो मजदूर छबिलाल पिता गणेशराम उम्र 40 वर्ष निवासी लौंदामुड़ा (कोमाखान), हीरालाल पिता तिलक उम्र 24 वर्ष निवासी धरमबांधा उड़ीसा, केवल मांझी पिता अइत राम मांझी उम्र 19 वर्ष निवासी धरमबांधा उड़ीसा, तुलाराम राणा पिता कंशाराम राणा उम्र 25 वर्ष निवासी धरमबांध उड़ीसा, संगीता राणा पति तुलाराम राणा उम्र 23 वर्ष निवासी धरमबांधा उड़ीसा, कुनतुला राणा पति तुलेश राणा उम्र 22 वर्ष निवासी धरमबांधा उड़ीसा, कुमारी यादव पति छबिलाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी लौदामुड़ा, फिरंतिन मांझी पिता रूखसाय मांझी उम्र 19 वर्ष निवासी भैसादादर उड़ीसा, गुरूवारी मांझी पति खेलन मांझी उम्र 20 वर्ष निवासी भैसादादर ने पुलिस को बताया की ईट भठ्ठा में काम कराने सुरज गोस्वामी व संतोष देवागंन दिगर प्रांत उत्तर प्रदेश कपट पूर्वक अधिक पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर उत्प्रेरित कर गांव से ईट भठ्ठा में काम कराने ले जा रहे हैं.

ईट बनाने की मजदूरी प्रति हजार 650 रूपये व प्रति जोड़ी के हिसाब से 30 से 40 हजार रूपये एडवांस...

पुलिस ने बस से मजदूरों को उतारकर कथन लिया तो मजदूरों ने बताया की दलाल सुरज गोस्वामी व संतोष देवागंन अधिक पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर उत्प्रेरित कर गांव से उत्तर प्रदेश ईट भठ्ठा में काम करने भेज रहा है और ईट बनाने की मजदूरी प्रति हजार 650 रूपये और सभी मजदूरो को प्रति जोड़ी के हिसाब से 30 से 40 हजार रूपये एडवांस दिया.

पुलिस ने दोनों आरोपी सुरज गोस्वामी व संतोष देवागंन के खिलाफ भादवि की धारा 370 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें