
सरायपाली : हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव के तालाब के पास गिरकर घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को सुबह करीब 8 बजे सेमलिया निवासी विक्रम विश्वकर्मा पिता सुदर्शन विश्वकर्मा उम्र 49 वर्ष मोटरसायकल क्रमांक CG 04 5403 को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आ रहा था. वह नयागांव के तालाब के पास पहुंचा था. तभी वह गिर गया. हादसे में वह घायल हो गया.
घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने विक्रम विश्वकर्मा के खिलाफ भादवि की धारा 304(A) के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें