
बागबाहरा : दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए व्यक्ति की बाइक चोरी
बागबाहरा थाना क्षेत्र ग्राम मंजराही से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी हो गयी. पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम कौहाकुडा निवासी नेतुराम ध्रुव 19 नवम्बर को अपने मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 3218 से अपनी बड़ी सास के दशगात्र कार्यक्रम में अपने ससुराल ग्राम मंजराही गया था. मोटर सायकल को अपने ससुर मदन ध्रुव के घर के सामने खड़ा कर घर अन्दर चला गया था.
नेतुराम
दोपहर करीब 12 बजे घर से बाहर निकल कर देखा तो उसकी मोटर सायकल वहां पर नहीं थी. आसपास पतासाजी के बाद भी मोटर सायकल नहीं मिली. काला नीला रंग का मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG 06 GR 3218 जिसका इंजन नम्बर PFYWKF3688936889 एवं चेचिस नम्बर MD2A76AY5KWF27617 है. बाइक की कीमत करीबन 10,000 रूपये बताई गई.
21 नवम्बर को मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.