news-details

पटेवा : बस की चपेट में आने से महिला की मौत

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम टूरीडीह के पास NH 53 रोड़ पर पैदल जा रही महिला को बस ने ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी.

थाने दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इंदर बाई पति गोपाल सिंह मरावी उम्र 60 वर्ष निवासी बगदई थाना लांजी जिला बालाघाट (म.प्र.) 29 सितम्बर को मांगने खाने झलप आये थे. इंदर बाई 4 अक्टूबर को शाम करीबन 5 बजे ताराचंद चेलक के पान ठेला से गुड़ाखू खरीदकर पैदल जा रही थी. 

इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही शिवनाथ बस क्रमांक JH 08 H 1833 के चालक ने अपने बस को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर इंदर बाई को ठोकर मार दिया, उसे उसके परिजन डायल 112 वाहन के माध्यम से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शिकायत के बाद पुलिस ने शिवनाथ बस क्रमांक JH 08 H 1833 के चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें