news-details

तुमगांव : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कांपा के पास NH 53 रोड़ पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अक्टूबर को नरोत्तम शर्मा अपने मोटरसायकल पल्सर क्रं. सीजी 04 एन.यू. 5940 में दवाई के प्रमोशन के लिए रायपुर से सरायपाली तुमगांव की ओर जा रहा था. ग्राम कांपा के पास एनएच 53 अजीमत धाम के पास वाहन क्रं. सीजी 06 जी जेड 2253 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वाहन मोटरसायकल क्र. सीजी 04 एनयू 5940 को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे पल्सर वाहन के चालक नरोत्तम शर्मा को चोटे आई. उसे ईलाज के लिए सीएचसी तुमगांव ले जाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन क्रं. सीजी 06 जीजेड 2253 के चालक के खिलाफ 304-A-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें