news-details

पिथौरा : शराब व गांजा पीकर मंदिर में आकर पुजारी के साथ की गाली गलौज

पिथौरा थाने में हनुमान मंदिर के पुजारी ने एक व्यक्ति के खिलाफ शराब व गांजा पीकर मंदिर में आकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पिथौरा के वार्ड क्रमांक 07 मंदिर चौंक ब्राम्हणपारा निवासी शंकर चौबे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की वह हनुमान मंदिर का पुजारी है. 14 नवम्बर को रात 8 बजे हेमलाल निषाद पिता बरातु निषाद बस्तीपारा पिथौरा का हनुमान मंदिर के अंदर गांजा, शराब पीकर आया और पुजारी शंकर चौबे को अश्लील गाली गलौज कर रिवाल्वर नुमा चीज दिखाकर बारूद से उड़ा दूंगा कहकर जान से मारने की धमकी दिया.

पुजारी ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी हेमलाल निषाद के खिलाफ 294-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें