
महासमुंद : मानसिक स्वास्थ्य पर 25 चिकित्सा अधिकारीयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से चेम्प प्रोजेक्ट के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर चिकित्सा अधिकारीयों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में निमहांस बेंगलुरु से डॉ पी माहेश्वरी सैकेट्रीस्ट है. जिला महासमुन्द और जिला गरियाबंध के चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में पदस्थ है डॉ पी कुदेशिया सीएमएचओ, श्री मति नीलू घृतलहरे डीपीएम और डॉ सी पी चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से प्रशिक्षण आयोजित किया गया, मानसिक रोग में मुख्य रूप से जहाँ पर प्रति दिन ओपीडी और आईपीडी में मरीज आते है उसमें ऐसे पेसेंट होंगे, बीच बीच में कुछ कम्प्लेन लेकर आते है. ऐसे पेसेंट को स्क्रीनिंग करना है. अगर लगता है की मानसिक बीमारी का लक्षण दिख रहा है तो वही पर इलाज मिल सके. इसके लिए हर स्वास्थ्य केन्द्रो में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई गई है!
मानसिक बीमारी दो प्रकार से होते है पहला साइकोसिस, दूसरा न्यूरोसीस डिप्रेशन, एजायटी, बाईपोंलर, डिमेनेसिया मेनिया , सोमेटो फार्म डिसऑर्डर, जीएडी, ऐलकोल विथड्राल का मुख्य लक्षण जैसे नींद नहीं आना, अपना काम पुरा मन से नहीं कर पाना, मन का उदास होना, हमेशा अकेले पन रहना, किसी बात पर चीड़ जाना, आत्मा हत्या का प्रयास करना, सक करना, अजीब सी आवाजे सुनाई देना, ब्यवहार में अचानक परिवर्तन होना जैसे लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी समर्क करें अपना इलाज ले सकते है. एडवांस टेक्निक रोलप्ले के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही कौनसेलिंग भी बताया गया की मरीज को कैसे देख भाल किया जाता है, साथ ही मेडिसिन के डोस भी बताया गया, मेडिसिन के साथ साथ उनको डीप ब्रिथिंग, योगा, मेडिटेशन, ऐंगर मैनेजमेंट, स्लीप हैजिन, दैनिक दिन चर्या को भी बताया गया. इस प्रशिक्षण में 25 चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण लिए, डॉ अनिरुद्ध सिंघ कसार बी एम ओ तुमगांव, डॉ राजेंद्र बिंकर पीजीएमओ, डॉ ऐ के सोनकर ई एन टी जिला गरियाबंध, डॉ राजीव पटेल एमओ बसना, डॉ वर्षा सतपती एमओ, डॉ चित्रेश डडसेना और चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हुये, नीमहंस द्वारा डॉ पी माहेश्वरी को स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया, इस प्रशिक्षण के उदेश्य को आम नागरिक तक पहुंचाने में सफल होंगे. मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय स्पर्श क्लिनिक से रामगोपाल खूंटे पी एस डबलू, टेकलाल नायक मानिटरिंग उपस्थित हुये. सफल प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें