
बागबाहरा : दारु बेचने वाले ने मजदूर के साथ की मारपीट
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुशपाली में एक मजदूर ने दारु बेचने वाले पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है की मजदूर ने 150 रुपये का दारु लिया और 500 रुपये का नोट दिया. बाकी के रकम वापस मांगने पर दारु बेचने वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज की और मजदूर के साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम कुशपाली निवासी घनश्याम गोड़ रोजी मजदूरी का काम करता है. 24 नवम्बर को शाम करीबन 5 बजे वह भदरसी चौखड़ी दारू पीने प्रवीण चौहान के पास गया था. घनश्याम गोड़ ने प्रवीण चौहान को 500 रूपये दिया तब प्रवीण ने 150 रूपये का दारू दिया.
घनश्याम ने दारू पीने के बाद बाकी का रकम वापस मांगा तो प्रवीण चौहान और क्या का पैसा दूंगा कहकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगा. उसी बीच वहां उपस्थित ग्राम भदरसी के लक्ष्मण ध्रुव और लोकेश ध्रुव तीनो एक राय होकर घनश्याम को अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एवं लोकेश ध्रुव लोहे के रॉड से घनश्याम के सिर में मार दिया और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी लक्ष्मण ध्रुव, लोकेश ध्रुव व प्रवीण चौहान के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.