news-details

खल्लारी : खेत से सोलर पंप चोरी, मामला दर्ज

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम पचेडा के खेत से सोलर पंप एवं केबल वायर की चोरी की खबर सामने आई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम पंचायत पचेडा के सरपंच अगरा ध्रुव के पति सोनु राम ध्रुव के नाम से हाडाबंद खार में 2 एकड 80 डिसमिल जमीन है, जिस पर क्रेडा के माध्यम से सौर सूजला योजना के अंतर्गत 3 वर्ष पूर्व सोलर पंप लगाकर फसल सिंचाई कर रही थी. 

22 नवम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने उक्त सोलर पंप एवं केबल वायर चोरी कर ली. चोरी हुए सामान की कीमत करीबन 6 हजार रूपये बताई जा रही है. चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें