
महासमुन्द : नेहरू युवा केंद्र में संविधान दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का अयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
नेहरू युवा केंद्र महासमुंद(युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के द्वारा जिला युवा अधिकारी अर्पित कुमार तिवारी के निर्देशानुसार शासकीय खेमराज लक्ष्मीचंद कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बागबाहरा में संविधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें अतिथि के रूप में डॉ. के के साहू , डॉ.आर के चंद्रकार, डॉ. चार्ल्स लियोनार्ड डी सालोमन,एम आर ललित कुमार यादव, गजानंद बुडे़क उपस्थित रहे सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।जिसमें बताया कि 26 नवंबर का दिन भारत में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
इसी दिन राष्ट्रीय कानून दिवस भी होता है। हर भारतीय नागरिक के लिए 26 नवंबर का दिन बेहद खास है और गौरवान्वित महसूस करने वाला है। यही वह दिन है जब वो किताब बनकर तैयार हुई थी जिसने हमें आजादी व समानता के साथ जीने का अधिकार दिया हुआ है। 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था। संविधान बनकर तैयार हुआ और देश को समर्पित किया गया। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य में हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं।
26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। संविधान दिवस के अंतर्गत विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान नीतेश बी ए 1, द्वितीय स्थान मोहन तिवारी बी ए 2 , तृतीय स्थान गंगेशवर् महांन्द बी ए 1 तथा निबन्ध प्रतियोगिता मे पायल( प्रथम स्थान),यामिनी (द्वितीय स्थान) ,कलेश (तृतीय स्थान )पर रहे। सभी विजेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।, संविधान दिवस के अवसर पर दामोदरहा, ठूठापाली में भी युवाओं ने संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण करवाया गया तथा युवाओं को ऑनलाइन संविधान की उदेसिका को वाचन करवाया गया और सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाया गया इसके लिए Mygov.in portal में जा कर संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। उक्त कार्यक्रम में यूथ क्लब से लोकेश ठाकुर ,प्रियतम देवांगन ,नितेश, चंद्रशेखर दीवान शंकर दीवान कुशल दीवान इत्यादि युवा मंडलों सहित एम.टी.एस ब्रिजेश सिंह चंदेल राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजली शर्मा, रूपसाय चौहान, ललिता सिदार, नरेंद्र ध्रुव, अमन रात्रे ,केदारनाथ दीवान का सहयोग सराहनीय रहा एवं सभी का आभार प्रदर्शन एम.टी.एस ब्रिजेश सिंह चंदेल ने किया ।