
सरायपाली : राईस मिल से 52,500 रुपये के चावल की चोरी
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम देवलभांठा में स्थित श्री साईं राईस मिल से 52,500 रुपये के चावल की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम गिधापाली (भूकेल) निवासी देवेंद्र पटेल पिता दिलीप पटेल श्री साईं राईस मील देवलभांठा को संचालित करता है. 24 नवम्बर को शाम करीब 6 बजे देवेंद्र मील में ताला बंद करके वापस गांव गिधापाली आ गया था. देवेंद्र 25 नवम्बर को सुबह 6 बजे मील का ताला खोलकर अंदर गया और देखा मील के अंदर थप्पी किए गए चावल ढेरी में से करीबन 35 बोरी उसना चावल जो की 50 किलोग्राम का बोरी था. कोई अज्ञात चोर उक्त चावल को चोर कर ले गया है. चोरी हुए चावल की कीमत 52,500 रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें