
कोमाखान : बाजार में सब्जी खरीदते वक्त जेब से मोबाइल चोरी
कोमाखान थाना क्षेत्र के बाम्हनडीह साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदते वक्त एक व्यक्ति की जेब से किसी ने मोबाइल चोरी कर ली. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम चन्दरपुर निवासी मिलन सरकार 24 नवम्बर को ग्राम बाम्हनडीह साप्ताहिक बाजार गया था. मिलन मोबाईल को अपने टी शर्ट के ऊपर जेब में रखा था. सब्जी लेते वक्त कोई उसके मोबाईल को जेब से निकाल लिया. पतासाजी के बाद भी मोबाईल नहीं मिला. मोबाइल की कीमत लगभग 5000 रूपये बताई गयी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें