
तेन्दूकोना : जहरीले सांप के डसने से महिला की मौत
तेन्दूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारीपाली में सांप के डसने से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया की 6 नवम्बर को करीब 07:45 बजे प्रमिला साहु पति ललित साहु उम्र 36 साल को जहरीले सांप ने काट लिया. प्रमिला को ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया था, जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें