
महासमुंद : सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम लाफिन कला के पहले नहर नाली के पास दो मोटर सायकल में भिडंत हो गई. हादसे में घायल व्यक्ति ने ईलाज के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
ग्राम लचकेरा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी नारायण लाल साहू ने अपनी शिकायत में बताया है की वह बिहारी देवांगन के बारदाना सिलाई दुकान महासमुंद में बारदाना सिलाई का काम करता है.
23 नवम्बर को शाम को बारदाना सिलाई दुकान से घर लचकेरा जाने के लिए अपने मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्रो क्र. CG 04 KX 4386 में जा रहा था. ग्राम लाफिन कला के पहले नहर नाली के पास करीब शाम 06:30 बजे पहुंचा था उसी समय लाफिन कला तरफ से एक मोटर सायकल क्र. CG 04 LQ 7341 आ रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे. जिसके चालक अपने मोटर सायकल को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नारायण के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मार दिया. हादसे के बाद नारायण को डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.
मामले की शिकायत के बाद आरोपी मोटर सायकल क्र0 CG 04 LQ 7341 का चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.