news-details

तुमगांव : NH-53 रोड़ पर दो कन्टेनर वाहन की भिडंत

तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार बांध के पास NH-53 रोड़ पर दो कन्टेनर वाहन की भिडंत हो गई. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.

उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के ग्राम नौरंगा निवासी ड्राइवर अमरेन्द्र कुमार तिवारी कन्टेनर वाहन क्रं. WB 17 4890 को 31 अक्टूबर को गुजरात से सेफ एक्सप्रेस का माल लेकर खलासी रंजित मुण्डा के साथ कलकत्ता जा रहा था. 2 नवम्बर को सुबह करीब 3 बजे तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार बांध के पास NH-53 रोड़ पर गलत दिशा से आ रही वाहन कन्टेनर क्रं. NL 01 AE 8270 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये वाहन को सामने से ठोकर मार दिया.

हादसे में ड्राइवर अमरेंदर और खलासी रंजित मुण्डा को चोट लगी है. हादसे में बाद खलासी रंजित मुण्डा को ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल तुमगांव ले जाया गया. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी वाहन कन्टेनर क्रं. NL 01 AE 8270 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें