news-details

सरायपाली : कई गाँव के महिला समूह से वसूली लोन की किस्त, फिर रकम हड़पकर भागा कर्मचारी

सरायपाली थाना क्षेत्र के कई गाँव के महिला समूहों ने एक फाइनेंस कम्पनी से लोन लिया था. वे मासिक क़िस्त का भुगतान करती थी. आरोप है की कम्पनी के कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर ने वसूली किये गये रकम को शाखा में जमा करने के बजाय गबन कर फरार हो गया है. ब्रांच मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के बरगढ जिले के ग्राम नेगीमुंडा निवासी सत्यभूषण लुहा वेक्टर फायनेंस ब्रांच सरायपाली में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वेक्टर फाइनेंस शाखा सरायपाली में शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं को ग्रुप में लोन दिया जाता है, जिसका मासिक किस्त ग्रुप लोन लेने वाले लोगों को भुगतान करना पड़ता है. बिलासपुर जिले के ग्राम भरनी निवासी अजय भारद्वाज पिता दुखिराज भारद्वाज उम्र 23 वर्ष सरायपाली शाखा में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर वर्ष 2021 से कार्यरत है. अजय भारद्वाज को मुख्य रूप से कार्य संस्था के ग्राहको को ऋण वितरण करना, ऋण कि वसूली करना तथा वसूली किये गये रकम को शाखा में जमा करने का कार्य सौंपा गया है.

सरायपाली क्षेत्र के कई गांव से ग्रुप लोन के किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो रही थी. ब्रांच मेनेजर सत्यभूषण लुहा द्वारा अजय भारद्वाज को लोन कि मासिक किस्त हेतु निर्देशित किया गया तो अजय बोला कि अभी ग्रुप लोन लेने वाले किस्त जमा नहीं कर रहे है. सत्यभूषण ने सरायपाली क्षेत्र के कई गांव में ऑडिट किया तो पता चला कि अजय भारद्वाज ने पिछले 6 महीनों में लगभग 149 ग्राहको से वसूली कर वसूली किये गये रकम को शाखा में जमा नहीं किया. वसुली किये गये रकम 4,01,580 रूपये को वह निजी उपयोग में खर्च कर दिया.

उपरोक्त हेरा फेरी के बारे में जब ब्रांच मेनेजर सत्यभूषण को मालुम हुआ तब उन्होंने अजय भारद्वाज को वसुली किये गये रकम शाखा में जमा करने के लिये कहा, लेकिन अजय भारद्वाज ने टालमटोल करते हुए उपरोक्त रकम आज पर्यन्त तक जमा नहीं किया और बोला कि जो रूपया किस्त का लिया था वह खर्च हो गया है, बाद में दूंगा और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर में पूर्व के ब्रांच मैनेजर रामप्रसाद साहू के सामने लिखकर दिया कि 27 जनवरी 2023 तक संपूर्ण राशि जमा कर दूंगा. बाद में और ऑडीट करने पर पाया गया कि अजय भारद्वाज द्वारा कुल 5,87,690 रुपये कि हेरा फेरी किया है.

आरोप है की अजय ने कई गांव से ग्रुप लोन का कुल रकम 5,87,690 रूपये को ले लिया और वेक्टर फाइनेंस कंपनी के पतेरापाली शाखा में जमा करने के बजाय गबन करके फरार हो गया है.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अजय भारद्वाज के खिलाफ भादवि की धारा 408 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें