news-details

बागबाहरा : मारपीट कर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने से युवक ने लगाई फांसी, 4 के खिलाफ केस दर्ज

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटनपाली के खेत में एक युवक ने फांसी लगा ली. आरोप है की चार लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की और आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित किया, जिससे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने जांच में पाया की 14 नवम्बर को बालाराम साहू, हेमलाल साहू, मनोज साहू, ननचू साहू ने भारत गोड़ पिता परमानंद गोड़ उम्र 22 वर्ष निवासी सम्हर थाना तेन्दूकोना के साथ लडाई झगडा मारपीट किया व आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित किये, जिससे भारत गोड़ ने 16 नवम्बर को कोटनपाली खार के महुआ पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बालाराम साहू , हेमलाल साहू , मनोज साहू , ननचू साहू के खिलाफ भादवि की धारा 306, 34 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें