news-details

महासमुंद : एड्स दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान ,मानवता का दिया परिचय

महासमुंद : नेहरू युवा केंद्र महासमुंद (छ.ग.)(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी अर्पित कुमार तिवारी के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल महासमुंद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए एड्स दिवस एवं रक्तदान के बारे में बताया कि एड्स वायरस फैलता कैसे है, इससे किन तरीकों से बचा जा सकता है, इसको लेकर लोगों में जागरुकता बढ़े. इसी मकसद से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का एक और मकसद है. वो मकसद है HIV संक्रमित लोगों के प्रति होने वाले भेदभाव को रोका जा सके।

पहले एड्स बीमारी से ग्रसित लोगों को लोग अछूत समझते थे. समाज के इसी नजरिए की वजह से लोग HIV संक्रमण का टेस्ट कराने से भी हिचकिचाते थे. टेस्ट में पॉजिटिव आने पर परिवार, रिश्तेदार या दोस्तों को बताने में भी उन्हें शर्म महसूस होती थी. विश्व एड्स दिवस का मकसद पीड़ित लोगों को लेकर समाज को संवेदनशील बनाना भी है इस शिविर के माध्यम से युवाओं को भी जागरूक किया जा रहा है कि युवा समाज की सुरक्षा में आगे आये और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएं।इसी के साथ शिविर में बड़ी संख्या में रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान के लिए सभी को जागरुक भी किया गया. 

आम जन को यह समझाया गया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है. रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके. एड्स दिवस के अवसर पर युवतियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का अभियान किया गया जिसमें एड्स से संबंधित मनमोहन रंगोली बनाई गई रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, उपयुक्त कार्यक्रम में युवा सेवा नवयुवक मंडल खल्लारी के युवाओं की जन भागीदारी तथा मां महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिला अस्पताल से प्रमुख निम्न डॉ. यशोदा, डॉ.शारदा साहू, डॉ पंकज वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा युवा मंडल कुबेर यदु , एनवायकेएस से एम टी एस ब्रिजेश सिंह चंदेल, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंजली शर्मा, नरेंद्र ध्रुव, रूपसाय चौहान, केदारनाथ दीवान ने मुख्य भूमिका निभाई।


अन्य सम्बंधित खबरें