
महासमुंद : मोटर सायकल की आमने-सामने भिडंत, 2 घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम भुरका के पास दो मोटर सायकल की आमने-सामने भिडंत हो गई. परसकोल निवासी देवेन्द्र कुमार यादव पिता विजय शंकर यादव उम्र 23 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है की 23 नवम्बर को देवेन्द्र, कार्तिक विश्वकर्मा के साथ अपने गांव से मोटर सायकल क्र. CG04 LQ 7341 में ग्राम लाफिन कला से दूध छोड़कर शाम करीबन 06:30 बजे अपने गांव वापस आ रहा था.
इसी दौरान ग्राम भुरका के पहले नाली के पास ग्राम भुरका की ओर से आ रही मोटर सायकल क्र. CG04 KX 4386 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे देवेन्द्र व कार्तिक मोटर सायकल सहित नीचे गिर गये, जिससे उन्हें गंभीर चोटे एवं अन्य जगहों पर अंदरूनी चोटे आई है. दोनों को डायल 112 वाहन की मदद से जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 04 KX 4386 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.