
सरायपाली : बलौदा कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली एड्स जागरूकता रैली
सरायपाली : डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ. मालती तिवारी ( रासेयो जिला संगठक महासमुंद ) के निर्देशन में तथा प्राचार्य अनिता पटेल के दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम आधिकारी कमला बाई दीवान के नेतृत्व में ग्राम बलौदा में एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण जनों को एड्स बिमारी के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक अंजेला लकडा़ प्रेरणा प्रधान, रश्मि , मुकेश नाग, दुर्योधन, विद्याकांत कश्यप,तथा झरना स्वाईं, करुणा सागर जाल,चंद्रहास बाघ, रोहन, भूपेन,जीतू, मनीष , पिताम्बर, जावेद कौशल, अंकिता, सुनीली, भूमिसूता, सरिता ,मनीषा,पूर्णिमा आदि स्वयंसेवक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
अन्य सम्बंधित खबरें