news-details

महासमुंद : फर्जी हस्ताक्षर से दस्तावेज़ तैयार करके जमीन हड़पने की कोशिश, पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

महासमुंद जिले में फर्जी हस्ताक्षर से दस्तावेज़ तैयार करके जमीन हड़पने की कोशिश करने के मामले में शिकायत की गई है। मामले में दस्तावेज़ पर किये हस्ताक्षर की रायटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई गई है, जिसमे किये गए हस्ताक्षर फर्जी पाए गए । जांच में एक्स्पर्ट ने बताया है कि हस्ताक्षर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किये गए हैं। जिसके आधार पर फर्जी हस्ताक्षर से दस्तावेज़ तैयार करने वालों के विरुद्ध जिले के पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर अपराध दर्ज करने की मांग की गई है।

बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कौहाकूड़ा निवासी अनिल नायक ने पुलिस को दी इस शिकायत में बताया है कि पैसे की जरूरत पड़ने पर उसके पिता सूरज नायक ने जगदीश साहू से ढाई लाख रुपये की मांग की । जिसके बाद 5 सितंबर 2016 को जगदीश साहू अपने मित्र शंकर होता से ढाई लाख रुपये दिलाया जिसके एवज़ में वह कोरे स्टाम्प में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रखा।

इसके बाद सूरज नायक ने 15 मार्च को जगदीश साहू को पैसा वापस दे दिया । और फिर जब उसने जगदीश साहू से स्टाम्प की मांग किया तो उसे खोया हुआ उसे बता दिया। और इसके तीन साल बाद तीन लोगों ने मिलकर फर्जी नोटरी करवाया और कोरे स्टाम्प पेपर में जो जमीन सूरज नायक के नाम थी उसे अपने नाम कर महासमुंद न्यायालय में पेश किया । जिसके बाद दस्तावेज की जांच कराई गई जिसमें हस्ताक्षर का फर्जी पाया जाना बताते हुए फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज बनाने की शिकायत पुलिस से कर मामले में अपराध दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।

प्रार्थी ने बताया की मामले में 27 सितंबर को महासमुंद थाना प्रभारी से इस मामले में शिकायत किया गया था। कार्रवाई नही होने से पुनः पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।


अन्य सम्बंधित खबरें