news-details

महासमुंद : प्रेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना के लिए गणना कर्मियों का किया गया रेंडमाइजेशन

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कार्य के लिए विधानसभा क्षेत्र 42-महासमुंद के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक रविंद्रनाथ प्रसाद सिंग, 41-खल्लारी के लिए नियुक्त प्रेक्षक विवेक एल भीमनवार, 40 बसना के लिए नियुक्त प्रेक्षक अजीत नारायण हजारिका और 39 सरायपाली के लिए नियुक्त प्रेक्षक जफर मलिक की मौजूदगी में मतगणना कार्य के लिए नियुक्त गणना कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन कार्य पूर्ण किया गया। इस दौरान सभी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।


अन्य सम्बंधित खबरें